झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में फैली फूलों की खुशबू, गेंदा-गुलाब और ग्लोरिओसा ने मोहा लोगों का मन

Flower exhibition at Gopal Maidan Jamshedpur. जमशेदपुर के गोपाल मैदान में हॉर्टिकल्चर सोसाइटी द्वारा रंग बिरंगी आकर्षक फूलों की प्रदर्शनी शुरू हो गई है. इसे देखकर पुष्प प्रेमियों का कहना है कि साल की विदाई फूलों के साथ हो रही है.

Flower exhibition at Gopal Maidan Jamshedpur
Flower exhibition at Gopal Maidan Jamshedpur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2023, 1:03 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 2:59 PM IST

जमशेदपुर के गोपाल मैदान में फूलों की प्रदर्शनी

जमशेदपुर:बिष्टपुर गोपाल मैदान में टाटा स्टील और जुस्को के सहयोग से हर्टिकल्चर सोसाइटी द्वारा पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी में प्रवेश द्वार से लेकर पूरा मैदान रंग बिरंगे आकर्षक फूलों से सजा हुआ है. यहां कई प्रजाती के फूल लगाए गए हैं जिनमें गुलाब, डालिया, सूरजमुखी, गेंदा, ट्यूलिप, ग्लोरिओसा, जबेरा के अलावा कई नामचीन फूल शामिल हैं.

इस खुशनुमा माहौल को यादगार बनाने के लिए लोग अपने परिवार के साथ यहां पहुंच रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं. फूलों के इस उत्सव मे नर्सरी स्टाल भी लगाया गया है. बच्चे बूढ़े और जवान हर कोई इस उत्सव मे घूम घूम का आंनद ले रहा है. यहां पहुंची पुष्प प्रेमी सुकन्या दास बताती हैं कि जमशेदपुर में साल का अंत कुछ खास अंदाज में होता है. फूलों की खुशबू के साथ हम पुराने साल की विदाई देते हैं. इन फूलों से हमें सीख मिलती है कि बिना किसी भेदभाव के किसी भी परिस्थिति में मुस्कुराते रहिए.

वहीं, प्रदर्शनी में पहुंची पर्यटक हंसा का कहना है कि इंसान की जिंदगी के साथ फूलों की समानता है. जिस तरह बीज से पौधे और कली से फूल और एक समय बाद उसका मुरझाना होता है, ये सब इंसानों में भी देखने को मिलता है. इसलिए इंसानों को इनसे सीख लेते हुए हमेशा खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए.

Last Updated : Dec 24, 2023, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details