झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में 5 साल की श्रावंती का मोतियाबिंद का हुआ ऑपरेशन, दो सप्ताह होगा दूसरी आंख का ऑपरेशन

जमशेदपुर के गुड़ाबांधा की रहने वाली पांच साल की बच्ची श्रावंती का मोतियाबिंद ऑपरेशन रेड क्रॉस के चिकित्सकों की टीम ने किया. चिकित्सकों ने दो सप्ताह बाद दूसरे आंख के ऑपरेशन की तारीख निर्धारित की है.

Five-year-old Shravanti's successful cataract operation in Jamshedpur
जमशेदपुर में पांच साल की श्रावंती का मोतियाबिंद ऑपरेशन सफल

By

Published : Mar 15, 2021, 10:43 AM IST

जमशेदपुर:भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा जिला उपायुक्त सह अध्यक्ष सूरज कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे जिला अंधापन निवारण अभियान की कड़ी में रविवार को गुड़ाबांदा की रहने वाली पांच साल की बच्ची का ऑपरेशन रेड क्रॉस के चिकित्सकों की टीम ने किया. नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह की देखरेख में नेत्र चिकित्सक डॉ. पूनम सिंह, टाटा मोटर्स के निष्चेतक (एनेस्थेटिस्ट) डॉ. अशोक जाडोन और पूरी टीम ने इस ऑपरेशन को किया.

ये भी पढ़ें-हजारीबागः बैरंग लौटी NDRF की टीम, 72 घंटे के ऑपरेशन में भी नहीं मिला शव

चिकित्सीय टीम के साथ डॉ. भारती शर्मा, डॉ. विवेक केडिया, रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, परिक्ष्यमान उप समाहर्ता स्मिता नागेशिया ने चिकित्सीय टीम का हौसला बढ़ाया. जिले के सूचना और जन सम्पर्क विभाग की नुकड़ टीम ने ग्रामीण जागरुकता अभियान के दौरान गुड़ाबान्धा में सबर परिवार की इस बच्ची की समस्या के सम्बन्ध में जाना तो उन्होंने इसकी सूचना जिला जनसंपर्क कार्यालय को दी.

बच्ची की दोनोंं आखों में है मोतियाबिंद

श्रावंती की दोनों आंखों में मोतियबिंद है, इसलिए चिकित्सकों ने दो हफ्ते बाद दूसरी आंख के ऑपरेशन की तारीख निर्धारित की है. ऑपरेशन कार्य के दौरान परिक्ष्यमान उपसमाहर्ता सुश्री स्मिता नागेशिया भी उपस्थित रहीं. इस कार्य में नुकड़ टीम के संयोजक राम लाल मार्डी की महत्वपूर्ण योगदान रहा. भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय की ओर स चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन और जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित 604वें नेत्र शिविर में रविवार को 18 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम की ओर से किया गया.

नेत्र शिविर का उद्घाटन

ग्यारसी देवी बनारसी लाल जी गुप्ता की पुण्य स्मृति में आयोजित नेत्र शिविर का उद्घाटन उनके तीन पुत्र श्री मोहन, ईश्वर तथा गोवर्धन गुप्ता ने रेड क्रॉस सोसाईटी की टीम के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस दौरान रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, परिक्ष्यमान उपसमाहर्ता तथा अंधापन निवारण की जिला नोडल पदाधिकारी सुश्री स्मिता नागेशिया, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, राकेश मिश्र, उमेश राम, पवन मिश्रा, दीपक शर्मा एवं रेड क्रॉस के कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थें। कल नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी और आवश्यक दवा के साथ चश्मा प्रदान कर विदा किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details