झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Human Trafficking In Jamshedpur: एक महिला समेत 5 लोग गिरफ्तार, काम दिलाने के बहाने करते थे लड़कियों का सौदा - मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश

पूर्वी सिहभूम जिला पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है. जमशेदपुर में मानव तस्करी मामले में एक महिला समेत 5 लोगों गिरफ्तार किए गए हैं. ये सभी काम दिलाने के बहाने लड़कियों का सौदा कर देते थे.

five-people-including-a-woman-arrested-in-human-trafficking-in-jamshedpur
पूर्वी सिहभूम जिला

By

Published : Jan 15, 2022, 10:51 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिहभूम जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह यहां के ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर बेच दिया करते थे. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में गुड़ाबंदा थाना क्षेत्र के हथियापाटा निवासी बालेश्वर मुंडा, मध्य प्रदेश शिवपुरी जिला के खलोतरा निवासी कुबेर सिंह परिहार, थाना बहरार के खोदा गांव का रहने वाला पप्पू परिहार, शिवपुरी के बढ़ौधी का रहने वाला मंटू गोस्वामी और मध्य प्रदेश के शिवपुरी बेरार मोड़ का रहने वाला मकड़ी राठौर शामिल है.

इसे भी पढ़ें- तीन साल पहले दो आदिवासी लड़कियों को काम के लिए ले जाया गया था दिल्ली, दोनों गायब

जमशेदपुर में मानव तस्करी मामले में एक महिला समेत 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इस सबंध में एसएसपी डॉ. तमिल वाणन ने बताया कि बीते पांच जनवरी को गुंडाबंदा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर से एक व्यक्ति थाना आए और थाना में आवेदन दिया कि किसी व्यक्ति ने चुड़ी बनाने के नाम पर यहां से पांच लड़कियों को मध्य प्रदेश ले गया. लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी उनकी कोई खबर नहीं मिल रही है. उस सूचना के बाद निर्देश पर मुसाबनी (डीएसपी) के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया है. एक टीम बनाकर पुलिस को मध्य प्रदेश भेजा गया. पुलिस ने इस दौरान मध्य प्रदेश और राजस्थान में छापमारी करके एक नाबालिग समेत 3 लड़कियों को बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस टीम ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

एसएसपी ने बताया कि सबर लड़कियों को लेकर गुड़ाबंदा हथियापाटा का रहने वाला दलाल बालेश्वर मुंडा मध्य प्रदेश पहुंचा था. वहां सभी लड़कियों को एक होटल में रखा गया था. इस दौरान सभी से उनके मोबाइल छीन लिए गए. इसके बाद सभी लड़कियों को 90 हजार से लेकर 6 लाख रुपये तक में बेच दिया गया. उन्होंने कहा कि एक लड़की को राजस्थान में एक गुजराती के हाथों छह लाख में बेचा गया. उसकी बरामदगी के लिए शहर की पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. इसके अलावा भी एक अन्य लड़की का पता नहीं चल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details