जमशेदपुर: पुलिस मेंस एसोसिएशन की नई कमिटी की पहली आम सभा पुलिस लाइन में हुई. आम सभा में पुलिस गार्ड को समय पर बदली काटने के साथ प्रशिक्षण प्राप्त आरक्षी को मुंशी के लिए जगह दिए जाने की मांग की गई. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया है कि सभी समस्याओं को जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जाएगा.
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन में पुलिस मेंस एसोसिएशन की जमशेदपुर शाखा की आम सभा हुई है. आम सभा में हवलदार और पुलिसकर्मी मौजूद रहे. सभा की अध्यक्षता एसोसिएशन ने नए अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने की. इस सभा में हवलदार और पुलिसकर्मियों ने अपनी कई समस्याओं को पुलिस मेंस एसोसिएशन के सामने रखा. इस दौरान पुलिस गार्ड जो थाना या सरकारी प्रतिष्ठान में कार्यरत हैं, उनका सही समय पर बदली करने के अलावा वरीयता के अनुसार ओआर कराने पर चर्चा हुई. वहीं पुलिस लाइन में शौचालय की व्यवस्था से एसोसिएशन को अवगत कराया गया.