झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज हुआ स्वस्थ, अस्पताल से मिली छुट्टी - जमशेदपुर में मिला कोरोना मरीज

पूर्वी सिहभूम जिले की पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज चाकुलिया से मिली थी. जिसके बाद उसे टाटा मुख्य अस्पताल के कोविड19 वार्ड में भर्ती किया गया था. मंगलवार को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी.

कोरोना पॉजिटिव हुई स्वास्थ्य
कोरोना पॉजिटिव हुई स्वास्थ्य

By

Published : May 27, 2020, 7:19 PM IST

जमशेदपुर:चाकुलिया से बीते दिनों एक कोरोना पॉजिटिव छात्रा मिली थी. जिसके बाद छात्रा का इलाज टाटा अस्पताल में चल रहा था. मंगलवार को जांच रिपोर्ट पूरी तरीके से नेगेटिव आने के बाद उसे टाटा मुख्य अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी गई.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त ने दी विदाई

इस दौरान जब छात्रा को अस्पताल से जब छुट्टी के मिली, तो उसे विदाई देते समय जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसएसपी तमिल वाणन के अलावे टाटा मुख्य अस्पताल के अधिकारी और डॉक्टर भी मौजूद थे.

मामले के बारे में जानकारी देते हुए जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि चाकुलिया की लड़की पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी है और इसके साथ एक अन्य कोरोना पॉजिटिव की भी बुधवार को छुट्टी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि दोनों को 14 दिनों तक फिलहाल होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. चाकुलिया की छात्रा के घर के आस पास के क्षेत्रों में जहां जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया था, उसे खत्म कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details