झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेल में बंद अपराधी के घर दिनदहाड़े फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल - पुराने विवाद में गोलीबारी

वर्चस्व की लड़ाई में जेल में बंद अपराधी सुनील ठाकुर के घर अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी, घटना के बाद सुनील ठाकुर के परिजनों ने सनी यादव पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जेल में बंद अपराधी के घर दिनदहाड़े फायरिंग

By

Published : Sep 17, 2019, 10:02 PM IST

जमशेदपुर:मानगो के बैकुंठ नगर में जेल में बंद अपराधी सुनील ठाकुर के घर अपराधियों ने गोली चला दी, जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार वर्चस्व की लड़ाई में इस घटना को अंजाम दिया गया है.

देखें पूरी खबर

मानगो के बैकुंठ नगर रोड नंबर 1 में रहने वाले सुनील ठाकुर के घर में कुछ अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की. हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने एक राउंड फायरिंग की जो सुनील ठाकुर के घर की दीवार पर लगी है.

इसे भी पढ़ें:-लूटपाट के दौरान फाइनेंस कंपनी के कर्मी पर की थी फायरिंग, चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस के अनुसार पुराने विवाद में गोलीबारी की गई है. इधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं. सुनील ठाकुर के परिजनों के अनुसार सनी यादव ने हवाई फायरिंग की है. इस मामले में पुलिस आरोपियों के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की है. मानगो थाना प्रभारी अरुण महता ने सुनील ठाकुर की परिजनों से भी मामले की पूरी जानकारी ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details