जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के तहत फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है. इस अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को डीईसी और अल्बेंडाजोल की टेबलेट दी जा रही है.
पूर्वी सिंहभूम जिले में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के तहत फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जो 20 अगस्त 2020 तक चलाया जाएगा. इस दौरान फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें कोविड-19 के मद्देनजर कंटेंमेंट जोन में दवा का वितरण नहीं किया गया. शहरी क्षेत्र में सर्वजन दवा सेवन अभियान का निरीक्षण मंगलवार को डीएमओ डॉ मीना कालुंडिया और फाइलेरिया विभाग की अनु कुमारी की ओर से किया गया. साथ ही लोगों से दवा वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई.