जमशेदपुर:उलीडीह थाना में एक महिला एएसआई को एक युवक के ओर से अश्लील मैसेज और वीडियो भेजकर परेशान करने का मामला प्रकाश में आया है. परेशान महिला ने उलीडीह थाना में मोबाईल भोक्ता अमर कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं मामला दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार उलीडीह थाना में पदस्थापित महिला एएसआई को फोन नबंर 7859039155 से अश्लील वीडियो और मैसेज आता था. युवक एएसआई को फोन कर अपना नाम अमर सिंह बताता था. एएसआई ने तो पहले उस लड़के को समझाया, लेकिन फिर भी लड़का नहीं माना, जिसके बाद महिला एएसआई ने उसे अपना परिचय दिया और कहा कि अगली बार फोन करेगा तो वह उसपर केस कर देगी.