झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर आए हास्य कवि तेज नारायण, कविता के जरिये अफवाहों पर किया प्रहार - corona

जमशेदपुर में हास्य व्यंग्य के मशहूर कवियों में एक तेज नारायण शर्मा ने ईटीवी के जरिये वर्तमान कोरोना के हालात पर अपनी बातों को रखते हुए उनकी लिखी हास्य व्यंग्य की कविताओं को साझा किया. ईटीवी से खास मुलाकात में हास्य व्यंग्य की कविताओं की रचना करने वाले तेज नारायण शर्मा ने कोरोना की वर्तमान स्थिति पर अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सामने रखा.

tej narayan shared his famous poems to etv bharat in jamshedpur
जमशेदपुर में हास्य व्यंग्य के मशहूर कवि तेज नारायण ने अपनी कविताओं को किया साझा

By

Published : Mar 27, 2021, 2:05 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 2:13 PM IST

जमशेदपुर:कहते हैं साहित्य समाज का आईना होता है और रचनाकार समाज के हालात को दिखाने वाला. साहित्य की हास्य व्यंग्य की विधा हास्य के जरिये हालात पर ध्यान खींचती है. हास्य व्यंग्य के मशहूर कवियों में से एक तेज नारायण शर्मा ने ईटीवी के जरिये कोरोना के वर्तमान हालात पर अपनी बातें लोगों से साझा की.इस दौरान अपनी हास्य व्यंग्य की कविताओं को साझा किया है. वे जमशेदपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने यहां आए थे. ईटीवी से खास मुलाकात में अपनी बातों को जन जन तक पहुंचाने के लिए रखा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए उठाए जाएंगे कदम, विभिन्न संस्थानों के बीच एमओयू

16 देशों में व्यंग्य कविताओं की प्रस्तुति

बता दें कि मध्यप्रदेश के जौरा, मुरैना के रहने वाले तेज नारायण शर्मा मुरैना कोर्ट में अधिवक्ता हैं. 30 सालों से वो हास्य व्यंग्य कविताओं की रचना कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 16 देशों में अपनी हास्य व्यंग्य कविताओं की प्रस्तुति दी है. 200 पुरस्कार पाने वाले तेज नारायण शर्मा को प्रसिद्ध काका हाथरस पुरस्कार मिल चुका है.

हास्य व्यंग्य कवि तेज नारायण शर्मा ने ईटीवी भारत से उनकी लिखी हास्य व्यंग्य कविताओं को साझा किया है. इनमें पहली कविता के माध्यम से स्वच्छता की चिंता को हास्य व्यंग्य के जरिये दर्शाया है. उनका मानना है कि साहित्य सरोकार को जन-जन तक पहुंचाना कवियों का धर्म है. वहीं दूसरी रचना में अफवाह पर लोगों की सोच को दर्शाया है.

Last Updated : Mar 27, 2021, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details