जमशेदपुर:कहते हैं साहित्य समाज का आईना होता है और रचनाकार समाज के हालात को दिखाने वाला. साहित्य की हास्य व्यंग्य की विधा हास्य के जरिये हालात पर ध्यान खींचती है. हास्य व्यंग्य के मशहूर कवियों में से एक तेज नारायण शर्मा ने ईटीवी के जरिये कोरोना के वर्तमान हालात पर अपनी बातें लोगों से साझा की.इस दौरान अपनी हास्य व्यंग्य की कविताओं को साझा किया है. वे जमशेदपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने यहां आए थे. ईटीवी से खास मुलाकात में अपनी बातों को जन जन तक पहुंचाने के लिए रखा.
ये भी पढ़ें-झारखंड में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए उठाए जाएंगे कदम, विभिन्न संस्थानों के बीच एमओयू
16 देशों में व्यंग्य कविताओं की प्रस्तुति
बता दें कि मध्यप्रदेश के जौरा, मुरैना के रहने वाले तेज नारायण शर्मा मुरैना कोर्ट में अधिवक्ता हैं. 30 सालों से वो हास्य व्यंग्य कविताओं की रचना कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 16 देशों में अपनी हास्य व्यंग्य कविताओं की प्रस्तुति दी है. 200 पुरस्कार पाने वाले तेज नारायण शर्मा को प्रसिद्ध काका हाथरस पुरस्कार मिल चुका है.
हास्य व्यंग्य कवि तेज नारायण शर्मा ने ईटीवी भारत से उनकी लिखी हास्य व्यंग्य कविताओं को साझा किया है. इनमें पहली कविता के माध्यम से स्वच्छता की चिंता को हास्य व्यंग्य के जरिये दर्शाया है. उनका मानना है कि साहित्य सरोकार को जन-जन तक पहुंचाना कवियों का धर्म है. वहीं दूसरी रचना में अफवाह पर लोगों की सोच को दर्शाया है.