जमशेदपुर: शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक को महिला की मदद करने पर अवैध संबंध रखने के शक में महिला के परिजनों ने युवक पर तेज धारधार हथियार से हमला कर दिया, जिसके बाद युवक ने वहां से भाग के अपनी जान बचाई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा है, जहां घायल युवक की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.
क्या है मामला
घटना के संदर्भ में मदद लेने वाली महिला ने बताया कि युवक उसकी मदद करता था. लेकिन महिला के मामा के बेटे को युवक के साथ अवैध संबंध का शक हो गया, जिसके कारण महिला के मामा के बेटे ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया है, जिसके बाद युवक के परिजनों की ओर से बागबेड़ा थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.