जमशेदपुर:कोवाली थाना क्षेत्र के दीपासाई गांव में नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक घर से भारी संख्या में विदेशी शराब की बोतल भी जब्त की गई है. पुलिस ने मौके से शराब के बोतलों में लगने वाला रैपर के अलावा अन्य समानों को भी बरामद किया है.
जमशेदपुर में नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतल जब्त - Fake liquor in Deepasai village
जमशेदपुर के दीपासाई गांव में नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक घर से भारी संख्या में विदेशी शराब की बोतल भी जब्त की है.
इसे भी पढे़ं: DC ने जरूरतमंद लोगों के लिए बनाया कंबल बैंक, एक पदाधिकारी को दी जिम्मेदारी
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दीपासाई गांव के लाल चंद दास नामक व्यक्ति के मकान में नकली विदेशी शराब बनाने का कारोबार चल रहा है, जिसके आधार पर छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि चंद दास के घर सिर्फ पैकिंग का काम किया जाता था, जहां से भारी मात्रा में शराब की बोतल जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि मौके से मकान मालिक फरार है, सभी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.