जमशेदपुर: सुंदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित रैफ 106 बटालियन कैंप परिसर में रैफ के जवानों ने मेला लगाया. मेला का उदघाटन बटालियन के कमांडेंट पीके सिंह ने किया है. इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी विनोद कुमार, उप कमांडेंट अनामी शरण के अलावा अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
जमशेदपुर के रैफ कैंप परिसर में मेले का आयोजन, जवानों ने परिवारों के साथ उठाया लुत्फ - Raf soldiers held fair
जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित रैफ 106 बटालियन कैंप परिसर में रैफ के जवानों ने मेले का आयोजन किया. मेले में खाने पीने के सामान के साथ खेल कूद और मनोरंजन की व्यवस्था की गई. मेला में गीता प्रेस को पुस्तक का स्टॉल लगाने का मौका दिया गया.
इसे भी पढे़ं: जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक संपन्न, कई मामलों पर हुई बिंदुवार समीक्षा
कमांडेंट पीके सिंह ने बताया है कि कोरोना काल में अधिकारियों और जवानों का परिवार सुरक्षा को देखते हुए बाहर कहीं भी नहीं जा रहे हैं, ऐसे में परिवारों के मनोरंजन के लिए रैफ के जवानों ने अलग अलग स्टॉल लगाए, जिसमें खाने पीने के सामान के साथ खेल कूद और मनोरंजन के लिए व्यवस्था की गई. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए परिवार वालों ने मेला का आनंद लिया, मेले में कोरोना से बचने लिए लिए कई जानकारी भी दी गई. मेला में गीता प्रेस को पुस्तक का स्टॉल लगाने का मौका दिया गया.