झारखंड

jharkhand

घाटशिला में हाथी ने एक किसान को मार डाला, खेत से लौट रहा था घर

By

Published : Apr 17, 2020, 4:21 PM IST

Updated : May 24, 2020, 1:47 PM IST

घाटशिला के सालदोहा गांव में एक हाथी ने 54 वर्षीय किसान माणिक किस्कू की जान ले ली. वह अपने खेत से घर लौट रहा था जिस दौरान यह हादसा हुआ. वन विभाग के पदाधिकारियों ने तत्काल मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की है.

घाटशिला में हाथी ने एक किसान को मार डाला, खेत से लौट रहा था घर
मृतक के शव के आसपास परिजन

घाटशिलाः बहरागोड़ा प्रखंड के सालदोहा गांव के बाउरीचुवा टोला निवासी मानिक किस्कू की हाथी के चपेट में आने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने माणिक किस्कू को बहरागोड़ा सीएचसी पहुंचाया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ओपी चौधरी ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना पाकर विधायक समीर महंती, वन विभाग के पदाधिकारी अशोक सिंह, बुद्धदेव, आकाश षाड़ंगी और दीपक महतो घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि मानिक किस्कू अपने खेत से घर लौट रहा था. तभी वह हाथी के सामने आ गया, जिसके बाद हाथी ने उसे पटक कर मार डाला. विधायक महंती ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और वन पदाधिकारियों को जल्द से जल्द मृतक के परिवार को सरकारी प्रक्रिया पूरी कर मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की बात कही है. वन विभाग के पदाधिकारियों ने तत्काल मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की.

Last Updated : May 24, 2020, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details