जमशेदपुर:बिजली विभाग बकाया बिल रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाएगी. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसको लेकर जमशेदपुर प्रमंडल के महाप्रबंधक प्रतोष कुमार ने सभी कार्यपालक विद्युत अभियंताओं ने बैठक कर रणनीति बनाई है.
बकाएदारों का कटेगा कनेक्शन
जमशेदपुर प्रमंडल के महाप्रबंधक प्रतोष कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं के पास 500 करोड़ से अधिक राशि बकाया है, इसके लिए विशेष ड्राइव चलाया जाएगा, 5 हजार हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित कर उसके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा, साथ ही चोरी की बिजली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि झारखंड विद्युत वितरण निगम के आदेश के बाद जमशेदपुर सर्किल ने वैसे बिजली उपभोक्ता जो अपना बकाया बिजली बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं, वैसे लोगों की बिजली ट्रांसफार्मर से काटी जाएगी.