झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव की सरगर्मी तेज, पहली बार मैदान में हैं महिला प्रत्याशी - सिंहभूम चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री चुनाव अप्डेट

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का चुनाव 23, 24, 25 और 26 सितंबर के बीच होने जा रहा है. पहली बार कार्यसमिति सदस्य पद के लिए एक महिला उम्मीदवार चुनाव में खड़ी हुई हैं.

simbhum-chamber-of-commerce-and-industry-elections-going-held-soon
कोल्हान का सबसे बड़ा व्यावसायिक संगठन सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का चुनाव होने जा रहा है

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2023, 1:28 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 1:57 PM IST

चैंबर के वर्तमान अध्यक्ष ने दी चुनाव की जानकारी

जमशेदपुर:कोल्हान के सबसे बड़े व्यावसायिक संगठन सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव का बिगुल बज गया है. जिसमें 11 पदाधिकारी और 30 कार्यसमिति सदस्यों के लिए 26 सितंबर को चुनाव होगा. चैंबर के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार इस चुनाव में महिलाओं की भागीदारी हुई है. कमेटी के 2 साल का कार्यकाल काफी चुनौतीपूर्ण रहता है. व्यवसाय के साथ-साथ शहर और राज्य में विकास के लिए कार्यों को धरताल पर उतारना एक बड़ी चुनौती रहती है.

इसे भी पढ़ें:FJCCI Annual Election 2023: वोटिंग करने के वक्त तस्वीर ली तो रद्द हो जाएगा मत, 24 सितंबर को है चुनाव

कोल्हान के सबसे बड़े व्यावसायिक संगठन, सिंहभूम चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष विजय मुनका और सुरेश संथालिया की टीम आमने-सामने है. वहीं 2023-25 के दो वर्ष की नई कमेटी के चुनाव के लिए चैंबर सदस्य द्वारा शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में जाकर चुनाव में अपना सहयोग देने की अपील की जा रही है.

आपको बता दें कि इस बार के चुनाव में पहली बार कार्यसमिति सदस्य पद के लिए महिला उम्मीदवार भी सामने आई हैं. 23, 24 और 25 सितंबर को ई वोटिंग के जरिए चुनाव होगा. जिसमें वोट देने वाले के मेल आईडी पर लिंक शेयर किया जाएगा, मेल खोले जाने के बाद एक ओटीपी मिलेगा, जिसके जरिए निष्पक्ष रूप से वोटर अपना वोट कर सकेंगे. वहीं 26 सितंबर को बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री के भवन में चुनाव होगा, जिसमें मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी.

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वर्तमान अध्यक्ष विजय मुनका ने बताया कि चेंबर की कमेटी के लिए 2 वर्षों का कार्यकाल चुनौती भरा रहता है. व्यवसायी के हित के अलावा शहर और राज्य में औद्योगिक क्षेत्र का विकास कैसे हो इसके लिए चैंबर सरकार के साथ मिलकर काम करती है. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में एयरपोर्ट के लिए चैंबर केंद्रीय मंत्री के संपर्क में है. आने वाले दिनों में इसे लेकर चैंबर युद्ध स्तर पर काम करेगा. जिससे नये उद्योग के आने का मार्ग खुलेगा. उन्होंने आगे बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने लिए पहली बार चैंबर के चुनाव में कार्यसमिति सदस्य पद के लिए महिला चुनाव लड़ रही हैं. आने वाले दिनों में महिलाओं के लिए योजनाबद्ध तरीके से चैंबर काम करेगी, जिससे उनकी पहचान बन सके.

Last Updated : Sep 20, 2023, 1:57 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details