जमशेदपुरःदेश में बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या ने पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की नींद हराम कर दी है. जिला प्रशासन ने पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या न बढ़े इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं. इसके लिए उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. वहीं दूसरी ओर कोविड वैक्सीन ज्यादा से ज्यादा लोग लें उसे लेकर वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाए जा रहे है.
जानकारी देते डीसी सूरज कुमार इसे भी पढ़ें-धनबाद: निजी अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत, पहले 100 लोगों का निःशुल्क होगा टीकाकरण
कोरोना टीकाकरण सेंटरों की बढ़ाई जाएगी संख्या
उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि एक बार फिर महानगरों में कोरोना के काफी मामले आ रहे है, इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाए है. उन्होंने कहा कि पूर्व में देखा गया था कि जिले में कोरोना से काफी लोगों की मौत हुई है. उसे देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि कोरोना टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा हो, इसे लेकर 29 टीकाकरण सेंटर खोले गए हैं और इसे बढ़ाने की योजना है.
कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर कार्रवाई
उपायुक्त ने कहा जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि ऐसे लोग जिनकी उम्र 45 से ऊपर है और किसी बीमारी से ग्रसित हैं वे टीकाकरण कराएं. टीका सरकारी अस्पताल में फ्री और शहर के कुछ अस्पतालों में 250 रुपया लेकर लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी ओर कोविड-19 की जांच के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. डीसी ने कहा कि जिले में कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.