झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur News: खनिजों के अवैध परिवहन के विरुद्ध पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने चलाया जांच अभियान, 16 वाहन जब्त

खनिजों के अवैध परिवहन को खिलाफ पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने सघन जांच अभियान चलाया. जिसमें अलग-अलग स्थानों से खनिज लदे 16 वाहन जब्त किए गए हैं. वाहनों को जब्त कर संबंधित थाना पुलिस को सौंप दिया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-May-2023/jh-eas-01-awedh-kanan-rc-jh10004_01052023112333_0105f_1682920413_511.jpeg
Illegal Transportation Of Minerals In Jamshedpur

By

Published : May 1, 2023, 2:07 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर नेशनल और स्टेट हाईवे पर अवैध खनन और परिवहन को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कुल 16 हाइवा जब्त किए गए हैं. जिसमें नौ हाइवा में बालू और सात हाइवा में गिट्टी लोड पाया गया था. जिसमें बहरागोड़ा से छह हाइवा, सुंदरनगर से दो हाइवा और पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र में आठ हाइवा अवैध रूप से खनिजों का परिवहन करते पकड़े गए. वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें-ED Raid in Jamshedpur: जमशेदपुर के दो कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, खंगाले जा रहे कागजात

परिवहन विभाग का अभियान रहेगा जारीःइस सबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया है. इस दौरान एनएच-33 पर चलाए गए अभियान में अवैध खनिज लदे 16 हाइवा जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि खनिजों का अवैध परिवहन गैरकानूनी है. इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है.

बगैर वैध चालान के खनिजों का अवैध परिवहन हो रहा थाःउन्होंने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर खनिजों के अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहनों के कागजातों की जांच की गई है. जांच में पकड़े गए वाहन के चालक खनिजों का वैध चालान नहीं दिखा सके. जिसके बाद सभी वाहनों को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने इस प्रकार के कार्य करनेवाले वाहन मालिकों से अपील की है कि वे इस प्रकार के कार्य में अपनी गाड़ियों का इस्तेमाल न करवाएं. पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जांच अभियान में ये थे मौजूदः एनएच 33 पर चलाए गए जांच अभियान में एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, एसडीओ घाटशिला सत्यवीर रजक, बीडीओ और सीओ बहरागोड़ा, सीओ घाटशिला समेत सभी थाना क्षेत्रों में खनन टास्क फोर्स मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details