जमशेदपुर:लाॅकडाउन के समय का उपयोग करते हुए शहर के एग्रीको के रहने वाले 60 वर्षिय सुखदेव सिंह ने एक ऐसी मशीन का निर्माण किया है, जो मंदिरों में प्रसाद बांटने का काम कर रही है. इस मशीन का नाम ई-प्रसाद रखा गया है. यह मशीन प्रसाद वितरण से पहले लोगों के हाथ सेनेटाइज करेगी.
जमशेदपुर: मंदिर में बिना छुए मिलेगा 'ई-प्रसाद मशीन' से प्रसाद, कोरोना बचाव के लिए साबित हो रहा लाभकारी
जमशेदपुर में मंदिर में बिना छुएं प्रसाद देने के लिए एक 'ई-प्रसाद मशीन' बनाई गई है. जिससे की सरकार की तरफ से जारी कोरोना महामारी के दौरान बचाव के लिए काफी लाभदायक साबीत हो रहा है. इससे मंदिर के लोग काफी खुश है.
इसे भी पढ़ें-रांचीः दुर्गा बाड़ी में नौ दिनों तक पूजा का होगा ऑनलाइन प्रसारण, वेबसाइट के जरिए भक्त करेंगे दर्शन
गेट के पास लगाया ई-प्रसाद मशीन
सुखदेव सिंह ने इस मशीन को शहर के गोलमुरी स्थित हनुमान मंदिर को दिया है. जिसे मंदिर के गेट के पास लगाया गया है. इस मशीन के लग जाने से मंदिर प्रबंधन के लोग भी खुश हैं. उनका मानना है कि कोविड-19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिग की बात कही जा रही है. इस मशीन के लग जाने से पंडितों को प्रसाद अपने हाथों से नहीं देना पड़ता है. आने वाले भक्तजनों को आसानी से प्रसाद मिल जाता है.
गाइडलाइन का हो रहा पूरा पालन
सुखदेव सिंह ने कहा कि यह उनका छोटा प्रयास है. आगे चलकर इस मशीन से बड़े स्तर पर ज्यादा से ज्यादा प्रसाद वितरण कराने के लिए काम किया जाएगा. जिसके तहत ई-प्रसाद मशीनको और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. सुखदेव सिंह का कहना है कि इस प्रकार की मशीनें लग जाने से कोविड-19 को लेकर सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन भी मंदिरों में बेहतरीन ढंग से हो सकेगा.