जमशेदपुरः दक्षिण पूर्व रेल (South East Rail) के चक्रधरपुर रेलमंडल में महालीमारुप और राजखरस्वां रेलवे स्टेशन के बीच रोड ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना है. इस दौरान स्टील गर्डर लगाया जाएगा. इससे 28 अक्टूबर को कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, कई ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है. दक्षिण पूर्व रेल ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ेंःरांची से बिहार जाने वाली छठ स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म बर्थ नहीं, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
रेलवे अधिकारी ने बताया कि रोड ओवर ब्रिज मे स्टील गर्डर का काम पूरा किया जाना है. यात्री सुरक्षा को देखते हुए चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है. उन्होंने कहा कि दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन और एक ट्रेन को रिशेड्यूल किया गया है. उन्होंने कहा कि 28 अक्टूबर को सुबह से काम शुरू किया जाएगा और देर रात तक काम पूरा हो जाएगा. 29 अक्टूबर से ट्रेन परिचालन सामान्य हो जाएगा.
रद्द की गई ट्रेनें
08014/08013 चक्रधरपुर-टाटानगर-चक्रधरपुर पैसेंजर स्पेशल 28 अक्टूबर को रद्द रहेगी
18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 28 अक्टूबर को रद्द रहेगी
08133/08134 टाटानगर-गुआ-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल 28 अक्टूबर को रद्द रहेगी
08123/08124 टाटानगर-बरबिल-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल 28 अक्टूबर को रद्द रहेगी
इन ट्रेनों का किया गया शॉर्ट टर्मिनेशन
22861 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस 28 अक्टूबर को हावड़ा से रवाना होगी और टाटानगर पर आयेगी. यह रैक टाटानगर से ट्रेन संख्या 22862 इस्पात एक्सप्रेस हावड़ा के लिए खुलेगी. रूट और समय में बदलाव नहीं किया गया है.
ट्रेन संख्या 22862 कांताबंजी-टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 28 अक्टूबर को कांताबंजी से रवाना होगी और राउरकेला पर आयेगी. वहीं, यही रैक 28 अक्टूबर को राउरकेला से ट्रेन संख्या 22861 इस्पात एक्सप्रेस बनकर कांटाबंजी के लिए खुलेगी.
ट्रेन संख्या 12022 बारबिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस 28 अक्टूबर को दिन 1ः40 बजे के बाद 2ः40 बजे यानी एक घंटे की देरी से बारबिल से खुलेगी.