झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: खास महल सदर अस्पताल के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

जमशेदपुर के परसुडीह खास महल स्थित सदर अस्पताल के इमरजेंसी में सेवा दे रहे डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.

Doctor Corona positive of Sadar Hospital in jamshedpur
खास महल सदर अस्पताल के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 17, 2021, 4:35 PM IST

जमशेदपुर: शहर के खास महल सदर अस्पताल में एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डॉक्टर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. डॉक्टर को जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने होम क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा है.

ये भी पढ़ें-मंदिरों में कोरोना संक्रमण का असर, गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा करने की अपील

इमरजेंसी वॉर्ड को कराया गया सेनेटाइज

जमशेदपुर के परसुडीह खास महल स्थित सदर अस्पताल के इमरजेंसी में सेवा दे रहे डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इमरजेंसी वॉर्ड में ड्यूटी में रहे सभी नर्स और सहायक कर्मी इमरजेंसी वॉर्ड से बाहर निकल गए. इधर, डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी मिलते ही जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इमरजेंसी वॉर्ड को सेनेटाइज कराया है.

रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच

बता दें कि पिछले दिनों इलाज कराने आए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पाए जाने के बाद सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले सभी मरीज और वैक्सीनेशन लेने आए लोगों का रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच की जा रही है और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें अस्पताल में आने की अनुमति दी जा रही है. निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही वैक्सिनेशन दी जा रही है. इधर, इमरजेंसी वॉर्ड के डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सतर्कता बढ़ा दी गई है और इमरजेंसी में ड्यूटी में लगे सभी कर्मियों की कोरोना जांच की जा रही है.

जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके लाल ने इमीजेंसी वॉर्ड के डॉक्टर को पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा है. साथ ही अस्पताल के सभी चिकित्सक और कर्मचारियों को सावधानी बरतते हुए काम करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details