झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः अपर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक, दिए जरूरी निर्देश

जमशेदपुर में अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद ने जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग के अभियंताओं से खनन क्षेत्र में वैध बिजली कनेक्शन की जानकारी ली. इसके साथ ही अवैध खनिज भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया.

mining task force meeting in jamshedpur
जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक

By

Published : Nov 29, 2020, 9:23 AM IST

जमशेदपुरःपूर्वी सिंहभूमजिला सभागार में अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिले में अवैध खनन, अवैध परिवहन और अवैध खनिज भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया. अपर उपायुक्त की ओर से गुड़ाबांदा अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि खनन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अवैध पन्ना निकासी के खिलाफ जांच करें.


इसे भी पढ़ें-एक माह और दौड़ेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, पहले 30 नवंबर तक चलाने की थी योजना

अंतर्राज्यीय बॉर्डर क्षेत्र में नियमित पर्यवेक्षण
खनन निरीक्षक ने जानकारी दी कि अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की गई है और अंतर्राज्यीय बॉर्डर क्षेत्र में नियमित पर्यवेक्षण किया जा रहा है. बिजली विभाग के अभियंताओं से खनन क्षेत्र में वैध बिजली कनेक्शन की जानकारी ली. उन्होने बताया कि खनन विभाग की तरफ से उपलब्ध कराई गई सूची के मुताबिक खनन क्षेत्र में वैध बिजली कनेक्शन दिया जा चुका है. अपर उपायुक्त की ओर से नदियों से अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. इसके साथ ही मानगो अंचलाधिकारी द्वारा जब्त किए गए बालू को 15 दिसंबर तक नीलामी के लिए यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details