जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उसी क्रम में जमशेदपुर के सिटी एसपी, एडीएम (लॉ एण्ड ऑर्डर) और जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने सोनारी थानांतर्गत कई अखाड़ों की जांच की. जिसमें सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाते हुए गाना-बजाना चल रहा था. मास्क के बिना सब झूम रहे थे. खाने की भी व्यवस्था की गई थी. जिसमें एक बन्द हॉल में 37 लोग खा रहे थे.
अखाड़ों की जांच करने पहुंची जिला प्रशासन की टीम, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे लोग
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जमशेदपुर के सिटी एसपी, एडीएम (लॉ एण्ड ऑर्डर) और जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने सोनारी थानांतर्गत कई अखाड़ों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाते हुए गाना-बजाना चल रहा था. इस दौरान 9 दुकानों को सील भी किया गया.
9 दुकानों को किया सील
इस दौरान सिटी एसपी सुभाष जाट ने लोगों को समझाया. उन्होनें लोगों को जागरूक करते हुए जनकल्याण में स्वयंसेवक के रूप में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने और सामाजिक सुरक्षा के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया. वहीं, मास्क नहीं पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों की जांच के क्रम में शहर के दुकानों में भी छापेमारी की गई. जिसमें स्टाफ के मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते पाये जाने पर 9 दुकानों को सील करने की कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से की गई.