जमशेदपुरःमां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन राज्य सरकार के निर्देश पर हो इसे लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां कर रखी है. प्रतिमा के विसर्जन को लेकर जिला के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने पहले से तैयारी कर रखी है. शहर के स्वर्णरेखा नदी और खरकई नदी और कुछ तलाबों को मिलाकर 14 घाट हैं, जिसमें 9 घाटों की जिम्मेदारी टाटा स्टील की सहयोगी संस्था जुस्को की ओर से साफ सफाई की व्यवस्था की गई है, जबकि एक टाटा मोटर्स की मदद से साफ सफाई कराई जाएगी.
जानकारी देते एसएसी डॉ तमिल वाणन प्रतिमा के विसर्जन के लिए अलग-अलग रूट
शहर में लगभग 350 पूजा कमेटी निबंधित है और सभी की प्रतिमा के विसर्जन के लिए अलग-अलग रूट जिला प्रशासन ने निर्गत कर पूजा कमेटी को सौंप दिया है. इसके अलावा विसर्जन में निगरानी के लिए चार जगहों में वॉच टावर बनाए गए है. यहीं नहीं करीब 38 दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी और जवान अलग-अलग स्थानों पर तैनात किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-गुमला: नहाने के दौरान तीन बच्चे डूबे, एक का शव बरामद, 2 की तलाश जारी
विसर्जन की तैयारी पूरी
इस संबंध में एसएससी डॉ तमिल वाणन ने बताया कि शांतिपूर्ण से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन हो सके इसे लेकर जिला पुलिस ने व्यापक तैयारियां कर रखी है. इसके साथ ही बताया कि इसके लिए अतिरिक्त जवानों को लगाया गया है. सभी पूजा कमेटियों को राज्य सरकार की ओर से दूर्गा पूजा को लेकर जारी किए गए निर्देश से अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि शाम के 5 बजे के पहले सभी प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर ड्रोन का उपयोग किया जाएगा.