जमशेदपुरः यौन शोषण(sexual abuse) के आरोपी मदर टेरेसा ट्रस्ट(Mother Teresa Welfare Trust ) के संचालक हरपाल सिंह सहित चार आरोपियों को जमशेदपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिह थापर और उसकी पत्नी पुष्पा रानी तिर्की के साथ हाॅस्टल की वार्डन गीता कौर और आदित्य सिंह शामिल हैं. इन गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार जमशेदपुर लाया गया, जहां कोरोना जांच कराने के बाद जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ेंःशेल्टर होम के संचालक पर यौन शोषण के मामले ने पकड़ा तूल, अब तक मुख्य आरोपी समेत सभी फरार
सिटी एसपी (City SP) सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि टेल्को थाना (Telco Police Station) क्षेत्र के खड़ंगाझार स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट में रहने वाली दो नाबालिग छात्राओं ने संचालक हरपाल सिह थापर और उसकी पत्नी पुष्पा रानी तिर्की के साथ-साथ हाॅस्टल के वार्डन गीता कौर, आदित्य सिंह और टोनी डेविड के खिलाफ यौन शोषण और मारपीट की लिखित शिकायत की. इस शिकायत पर 6 जून को भारतीय दंड संहिता की धारा 354/354(घ), 323/34 और पॉक्सो एक्ट की धारा 10 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.