झारखंड

jharkhand

जमशेदपुर: DC और SP ने लिया शहर का जायजा, शाम 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे दुकान

By

Published : May 19, 2020, 11:24 AM IST

जमशेदपुर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो सके इसके लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. इसे लेकर जिला उपायुक्त और एसपी ने शहर के कई इलाकों का जायजा लिया. जिला उपायुक्त ने शहर के सभी दुकानों को शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है.

Deputy Commissioner and SP visited Jamshedpur city
उपायुक्त ने लिया जायजा

जमशेदपुर: कोविड 19 की रोकथाम को लेकर चौथे चरण का लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला उपायुक्त और एसएसपी ने शहर के आस पास के इलाकों में लॉकडाउन के हालात का जायजा लिया है. उपायुक्त ने बताया कि पूरे जिले में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. सभी दुकानें शाम 7 बजे से पहले बंद हो जाएंगी.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, साथ ही चौथे चरण का लॉकडाउन जारी है. इसे लेकर सोमवार को जिला उपायुक्त और एसएसपी के साथ-साथ कई अधिकारियों ने शहर के आस पास के कई इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान जिला उपायुक्त ने सब्जी बाजार में जाकर खुद माइक के जरिये दुकानदारों को लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सब्जी बेचने को कहा है. उन्होंने दुकानदारों से कहा है कि जो ग्राहक बिना मास्क पहने सब्जी लेने आते हैं उन्हे सब्जी न दें और इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दें. उपायुक्त ने पूरे बाजार में घूम कर दुकानदारों से बातचीत कर उन्हें साफ सफाई रखने को कहा है.

इसे भी पढे़ं:-जमशेदपुर में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, लॉकडाउन के उल्लंघन में लगभग 70 लोगों पर हुई कार्रवाई


जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि चौथे चरण के लॉकडाउन में शाम 7 से सबुह 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा, सात बजे के बाद कोई भी दुकान नहीं खुलेगा. उन्होंने बताया है कि सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला प्रशासन काम करेगा. जिन दुकानों को छूट दी गई है वो गाइडलाइन के तहत काम करेंगे.


इधर एसएसपी एम तमिल ने कहा है कि चौथे चरण के लॉकडाउन का सही से अनुपालन हो इसके लिए सभी थाना को दिशा-निर्देश दिया गया है, दुकानदारों से अपील की जा रही है कि वो गाइडलाइन के तहत काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details