जमशेदपुर: देश में प्रथम चरण में 91 लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में वोट प्रतिशत कम होने पर झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा है कि यह एक निराशाजनक स्थिति है.
लोकसभा चुनाव 2019: वोटिंग प्रतिशत में कमी को सरयू राय ने बताया निराशाजनक
केन्द्र में सरकार बनाने के लिए प्रथम चरण में 91 लोकसभा सीट पर मतदान खत्म हो गया. वोटों के प्रतिशत में गिरावट होने से मंत्री सरयू राय ने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए सरकार और सरकारी तंत्र द्वारा कई अभियान चलाए गए. बावजूद इसके वोट प्रतिशत में कमी आना निराशाजनक है.
केन्द्र में किसकी सरकार बनेगी इसके लिए गुरुवार को 20 राज्यों में 91 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद हो गया. वोट प्रतिशत में आई कमी को देखते हुए झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने कहा है कि राजनीतिक विश्लेषण की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए सरकार और सरकारी तंत्र द्वारा कई अभियान चलाए गए. बावजूद इसके वोट प्रतिशत में कमी आना निराशाजनक है.
सरयू राय ने कहा कि ऐसा लगता है कि लोगों में वोट के प्रति रूचि खत्म हो गई है. कम वोटिंग होने को लेकर उन्होंने लोकतंत्र के भविष्य को खतरे का संकेत बताया. मंत्री ने कहा कि देश में दो खेमे हैं यूपीए और एनडीए ऐसे में वोट देने के लिए होड़ लगनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होना देश के लिए खतरा है.