जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में बने एक लेआउट में बुधवार को एक व्यक्ति का शव मिला, व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक, शव चार-पांच दिनों से नाले के किनारे पड़ा था. शव से दुर्गंध भी आने लगी है.
जमशेदपुर: अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - जमशेदपुर में शव बरामद
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला है. सीतारामडेरा पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुट चुकी है. मृतक के शव को एमजीएम अस्पताल के शीत गृह में रख दिया गया है.
ये भी पढ़ें:साइबर अपराध का शिकार होने पर क्या करें, कहां करें शिकायत, किससे मिलेगी मदद
स्थानीय लोगों के अनुसार, उनके घर का पानी कई दिनों से बह नहीं पा रहा था, जिसके बाद स्थानीय नगर निकाय जुस्को की टीम और जेएनससी की टीम ने देखा तो एक शव मिला. फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव पूरी तरह से पानी में बह चुका है. सीतारामडेरा पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुट चुकी है. मृतक के शव को एमजीएम अस्पताल के शीत गृह में रख दिया गया है. बुधवार को मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले की जांच की जाएगी.