जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र स्थित पदमा रोड में जुस्को क्वाटर में रहने वाले राकेश कुमार तिवारी का शव उसके घर से गुरुवार की रात को मिला. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इसकी सूचना पुलिस वालों ने बारीडीह के रहने वाले उनके पिता और भाई को दी. कदमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के एमजीएम अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन कर रही है.
जमशेदपुर: घर से बरामद हुआ एक व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी - जामशेदपुर में मिला शव
जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव उसके ही घर से मिला. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इसकी सूचना पुलिस वालों ने उनके परिजन को दी.
ये भी देखें-कोरोना इफेक्टः सोने चांदी के जेवर बनाने वाले आज बेच रहे सब्जी, सरकार से नहीं मिल रही मदद
बाताया जाता है कि मृतक राकेश कुमार तिवारी शहर के प्रतिष्ठित जी टाउन क्लब में मैनेजर के रूप मे काम करता था और वहीं उसके पत्नी राजगढ़ में एक स्कूल में शिक्षिका है. वहां वह अपने दस साल के बेटे के साथ रहती है. इस सबंध में मृतक राकेश तिवारी के पिता रामशंकर तिवारी ने बताया कि जुस्को के गार्ड ने उन्हें सूचना दी कि तीन दिन से राकेश तिवारी अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. उसी सूचना पर जब वे पहुंचे तो देखा कि पुलिस पहले से पहुंची हुई है. पुलिस जब दरवाजा खोल कर अंदर घुसी तो राकेश का शव पलंग के नीचे गिरा पड़ा था. पुलिस का कहना है कि राकेश के सिर पर चोट के निशान है. हांलाकि उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कही.