जमशेदपुर: शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़ौदा घाट से एक बच्चे का शव बरामद हुआ है. वहीं जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी के पास खरकाई नदी से भी एक बच्चे का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गरीब नवाज कॉलोनी के पास खरकाई नदी से बरामद बच्चे के शव की पहचान कर ली गई है. बच्चा जुगसलाई का रहने वाला है. दूसरे बच्चे के शव की भी पहचान कर ली गई है.
जमशेदपुर में खरकई नदी से दो बच्चे का शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस - दो बच्चे का शव बरामद
जमशेदपुर में खरकाई नदी से दो अलग-अलग जगहों से दो बच्चे का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों शव की पहचान कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा है. दोनों की मौत कैसे हुई पुलिस इसकी छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें;- हजारीबाग में प्रॉपर्टी कब्जा करने को लेकर चली गोली, पुलिस ने जब्त किए दो हथियार
पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि जिस बच्चे का शव बागबेड़ा बड़ौदा घाट से बरामद किया गया है उसका नाम अबिषेक है. दोनों बच्चे 17 सितंबर के दिन एक साथ घूमने निकले थे. पुलिस ने दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद महतो ने बताया है कि गरीब नवाज कॉलोनी के पास खरकई नदी से जिस बच्चे का शव बरामद हुआ है उनकी पहचान कर ली गई है, पूछताछ में पता चला है कि बड़ौदा घाट से जिस बच्चे का शव बरामद हुआ है वो इसका साथी था.