झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: DC सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज - Deputy Commissioner Suraj Kumar

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार ने साकची स्थित रवींद्र भवन मे कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लिया. कई और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लिया. इस मौके पर उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग कोविड वैक्सीन जरूर लें.

DC take second dose covid injection in East Singhbhum
DC सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया कोविड इंजेक्शन का दूसरा डोज

By

Published : Mar 5, 2021, 11:00 AM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिहभूम जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने साकची स्थित रवींद्र भवन मे कोविड-वैक्सीन का दूसरा डोज लिया. इनके अलावे जिले के उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, धालभूम एसडीएम नीतीश कुमार सिंह, डीआरडीए के निदेशक सौरव सिन्हा के अलावे जिला जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर लक्ष्मी पूर्ति और प्रभारी लिपिक भावेश कुमार शर्मा ने भी अपना दूसरा डोज लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-ऐसा क्या हुआ कि स्पीकर को बुलानी पड़ी कार्य मंत्रणा की बैठक, पढ़ें रिपोर्ट

उपायुक्त ने पत्रकारों से की बातचीत

जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी और कर्मी जिन्होंने कोविड-19 सक्रमण से सुरक्षा हेतु वैक्सीन का पहला डोज लिया था. उन्होंने 28 दिन की अवधि में दूसरा डोज लिया. वहीं कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे डोज लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए, उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा है कि साल 2020 कोरोना संक्रमण के कारण काफी परेशानियों से बीता है. वहीं साल 2021 में अलग-अलग टीका के साथ उम्मीद की एक नई किरण लेकर आई है.

सभी लोग नियत समय में वैक्सीन लें

जिला उपायुक्त ने समस्त जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. सभी लोग नियत समय में वैक्सीन लें. उपायुक्त ने कहा कि पहले डोज के बाद मुझे कोई परेशानी नहीं हुई. वहीं दूसरे डोज के बाद भी आधा घंटा ऑब्जर्वेशन रूम में बिताया और अभी तक कोई परेशानी नहीं हुई है.

उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि कोविड वैक्सीन का डोज जरूर लें

उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि तीसरे फेज में 45 से 59 वर्ष के को-मोर्बिड लोग और 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन कराते हुए, वैक्सीनेशन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए जिले में 6 प्राइवेट साइड संचालित किए जा रहे हैं. इसके अलावा सभी प्रखंडों में 11 साइट में भी वैक्सीनेशन का कार्य सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है. जिले के उपायुक्त के लोगों से अपील की है कि कोविड वैक्सीन जरूर लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details