जमशेदपुर:पूर्वी सिहभूम जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने साकची स्थित रवींद्र भवन मे कोविड-वैक्सीन का दूसरा डोज लिया. इनके अलावे जिले के उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, धालभूम एसडीएम नीतीश कुमार सिंह, डीआरडीए के निदेशक सौरव सिन्हा के अलावे जिला जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर लक्ष्मी पूर्ति और प्रभारी लिपिक भावेश कुमार शर्मा ने भी अपना दूसरा डोज लिया.
ये भी पढ़ें-ऐसा क्या हुआ कि स्पीकर को बुलानी पड़ी कार्य मंत्रणा की बैठक, पढ़ें रिपोर्ट
उपायुक्त ने पत्रकारों से की बातचीत
जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी और कर्मी जिन्होंने कोविड-19 सक्रमण से सुरक्षा हेतु वैक्सीन का पहला डोज लिया था. उन्होंने 28 दिन की अवधि में दूसरा डोज लिया. वहीं कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे डोज लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए, उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा है कि साल 2020 कोरोना संक्रमण के कारण काफी परेशानियों से बीता है. वहीं साल 2021 में अलग-अलग टीका के साथ उम्मीद की एक नई किरण लेकर आई है.