जमशेदपुर: जिले में उपायुक्त ने टाटा स्टील के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने में अपना सहयोग प्रदान करें और जिले के बाहर से आनेवाले मजदूरों की शहर में ही रहने की व्यवस्था करवाएं वहीं, उन्होंने कंपनी के पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि अपने सूत्रों और संसाधन के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे कराए और लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने में जिला प्रशासन को सहयोग करें.
उपायुक्त द्वारा जुस्को के पदाधिकारियों को लोगों को जागरूक करने के लिए माइकिंग कराने के साथ ही लगातार फॉगिंग कराने का भी निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने उन्हें बताया कि सीएसआर के तहत लोगों में जो भोजन का वितरण किया जा रहा है उसमें खामियां हैं. इसको लेकर काफी शिकायतें भी मिल रही हैं, इसमें सुधार करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है. उन्होने कहा है कि भोजन बांटने के लिए अब सेक्टर के हिसाब से पास निर्गत किया जाएगा. उपायुक्त द्वारा जुस्कोकर्मियों के प्रशिक्षण जिला प्रशासन द्वारा कराने से संबंधित निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए.
उपायुक्त द्वारा अंतर जिला सीमा पर स्थित चेक-नाका पर कड़ाई से चेकिंग करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. उपायुक्त ने अंतर जिला सीमा से खाद्य पदार्थों और आवश्यक सामग्री से संबंधित गाड़ियों की जांच के पश्चात दो से अधिक व्यक्ति होने पर उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश भी दिए. डॉक्टर से बातचीत के क्रम में उपायुक्त ने टाटा मुख्य अस्पताल के डॉक्टर को निर्देश दिए कि अन्य राज्यों से आने वाले मरीजों को आने से रोकने के लिए संबंधित डॉक्टर को निर्देश दें.