झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: डीसी ने लॉकडाउन सख्ती से अनुपालन कराने के दिए निर्देश, अधिकारियों से की प्रशासन का साथ देने की अपील

जमशेदपुर: जिले के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में कोविड-19 के रोकथाम और बचाव के मद्देनजर वरीय पुलिस पदाधिकारी, एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य, एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक के साथ ही कॉरपोरेट कंपनी के प्रतिनिधियों की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में उपायुक्त ने लॉकडाउन को और सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिए.

DC instructed to ensure lockdown strictly in Jamshedpur
डीसी ने लॉकडाउन सख्ती से अनुपालन कराने के दिए निर्देश

By

Published : Apr 11, 2020, 10:31 PM IST

जमशेदपुर: जिले में उपायुक्त ने टाटा स्टील के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने में अपना सहयोग प्रदान करें और जिले के बाहर से आनेवाले मजदूरों की शहर में ही रहने की व्यवस्था करवाएं वहीं, उन्होंने कंपनी के पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि अपने सूत्रों और संसाधन के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे कराए और लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने में जिला प्रशासन को सहयोग करें.

उपायुक्त द्वारा जुस्को के पदाधिकारियों को लोगों को जागरूक करने के लिए माइकिंग कराने के साथ ही लगातार फॉगिंग कराने का भी निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने उन्हें बताया कि सीएसआर के तहत लोगों में जो भोजन का वितरण किया जा रहा है उसमें खामियां हैं. इसको लेकर काफी शिकायतें भी मिल रही हैं, इसमें सुधार करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है. उन्होने कहा है कि भोजन बांटने के लिए अब सेक्टर के हिसाब से पास निर्गत किया जाएगा. उपायुक्त द्वारा जुस्कोकर्मियों के प्रशिक्षण जिला प्रशासन द्वारा कराने से संबंधित निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए.

उपायुक्त द्वारा अंतर जिला सीमा पर स्थित चेक-नाका पर कड़ाई से चेकिंग करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. उपायुक्त ने अंतर जिला सीमा से खाद्य पदार्थों और आवश्यक सामग्री से संबंधित गाड़ियों की जांच के पश्चात दो से अधिक व्यक्ति होने पर उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश भी दिए. डॉक्टर से बातचीत के क्रम में उपायुक्त ने टाटा मुख्य अस्पताल के डॉक्टर को निर्देश दिए कि अन्य राज्यों से आने वाले मरीजों को आने से रोकने के लिए संबंधित डॉक्टर को निर्देश दें.

ये भी पढ़ें: 5 ड्रोन से हो रही रांची के हिंदपीढ़ी की मॉनिटरिंग, यहीं से हैं झारखंड में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज

वहीं, टीएमएच के डॉक्टर ने बताया कि जल्द ही उनके अस्पताल में एंटीबॉडी टेस्ट शुरू हो जाएगा, जिससे कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की पहचान में आसानी होगी. उपायुक्त ने आईसीएमआर के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिए. एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि अब तक कुल 917 सैंपल प्राप्त किए गए हैं, जिसमें 700 की रिपोर्ट दी जा चुकी हैं, शेष रिपोर्ट जल्द ही आ जाएंगे. वहीं, उन्होंने उपायुक्त को बताया कि आईसीएमआर के अनुमति के पश्चात जल्द दो और जांच मशीन शुरू हो जाएगी, जिससे जांच में और तेजी आएगी.

बीएलओ के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, अपर उपायुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, तीनों निकाय के पदाधिकारी, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details