जमशेदपुरःपूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जो जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया. लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निकाय की ओर से लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार रात उपायुक्त सूरज कुमार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर लोगों की ओर से अपनाए जा रहे सुरक्षात्मक उपायों का निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने शहर के कई चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया. इस दौरान चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ जवानों को कई दिशा-निर्देश दिए.
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सूरज कुमार ने लोगों को मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन पर विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही वाहन जांच के क्रम में लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि वाहन परिचालन में सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन करें.