झारखंड

jharkhand

By

Published : Nov 23, 2020, 9:59 PM IST

ETV Bharat / state

नए-नए तरीकों से ठगी कर रहे साइबर अपराधी, जानकर हो जाएंगे हैरान

साइबर अपराधियों ने अब नेताओं के नाम पर फेसबुक बनाना शुरू कर दिया है और इसके जरिय लोगों से पैसे की मांग की जा रही है. ऐसी ही एक घटना जमशेदपुर से आई है, जहां साइबर अपराधियों ने एक नेता के नाम की फेक आईडी बना ली और पैसे की मांग की.

cyber criminal started new way to cheat money in jamshedpur
नए-नए तरीकों से ठगी कर रहे साइबर अपराधी

जमशेदपुर: साइबर अपराधियों ने अब नेताओं के नाम पर फेसबुक बनाकर पैसा वसूलना शुरू कर दिया है. ताजा मामला जमशेदपुर के महानगर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार से जुड़ी हुई है, जहां साइबर अपराधियों ने महानगर भाजपा पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार के नाम पर फेसबुक पर फेक आईडी बना ली है.

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार का बयान

इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब उन्हें उनके साथियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसके बारे में पूछा. साथियों के बताने पर जब फेक आईडी का पता लगाया गया तो पता चला कि उनके फेसबुक अकाउंट की सारी जानकारी को कॉपी करके साइबर ठगों ने एक फेक अकाउंट बना लिया है. जानकारी होने के बाद भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने जिला एसएसपी डॉ एम तमिल वानन को दी. एसएसपी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस मामले में बिष्टुपुर स्थित साइबर थाना में भी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details