गुलाम रब्बानी, थाना प्रभारी, टाटानगर रेल थाना जमशेदपुर:टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में शुक्रवार की देर शाम कुछ अज्ञात अपराधी पार्किंग ठेकेदार नीरज दुबे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर फरार हो गए. घटना के बाद तुरंत नीरज दुबे को टीएमएच ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बता दें कि बागबेड़ा का रहने वाला नीरज दुबे जेल में बंद सीरियल क्राइम किलर पंकज दुबे नाम के अपराधी का छोटा भाई है, जो टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग का संचालन करता है. हाल के दिनों में रेलवे परिसर में बने होटल नाइट आउट का भी वह संचालन कर रहा था.
यह भी पढ़ें:जमशेदपुर का यह टावर है खास, एकसाथ तीन देशों के समय की मिलती है जानकारी
नीरज दुबे पर रंगदारी मांगने का आरोप: पिछले दिनों किसी मामले को लेकर स्टेशन के ही एक सप्लायर द्वारा नीरज दुबे पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया था और उसके खिलाफ जीआरपी थाना में मामला भी दर्ज किया गया था. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि नीरज दुबे पार्किंग में खड़ा था, उसी दौरान अज्ञात अपराधी वहां पहुंचे और उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. अपराधियों ने चार राउंड गोली चलाई है, जिसमें दो गोली नीरज दुबे पर चली, एक राउंड भीड़ पर और एक गोली ड्यूटी पर तैनात एक आरपीएफ के जवान के पैर के पास चली, जिससे वह बाल-बाल बच गया. जिस समय यह घटना घटी टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर भारी भीड़ थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी स्टेशन के आउट गेट से पैदल चल कर फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी पुलिस: इधर इस घटना के बाद आरपीएफ की टीम टाटानगर रेल थाना की पुलिस, जुगसलाई थाना प्रभारी और बागबेड़ा थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए. घटनास्थल से पुलिस को चार गोलियों का खोखा मिला है. गौरतलब है कि स्टेशन में किसी भी तरह की घटना होने पर मामला रेल थाना के तहत आता है. इस मामले में भी टाटानगर रेल थाना कार्रवाई करने में जुट गई है. वहीं आरपीएफ की टीम अपराधियों की पहचान के लिए स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है. मामले में टाटानगर रेल थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी ने बताया कि एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है, मामले की जांच की जा रही है. घटना स्थल से गोली का खोखा बतामद किया गया है.