झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी गिरफ्तार, 6 लाख रुपए बरामद

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों छह लाख की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने बिहार के कोड़ा गैंग और छत्तीसगढ़ की रहने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 6 लाख रुपये भी बरामद किया गया है.

criminals arrested who robbed 6 lakh rupees near bank of india in jamshedpur
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Mar 2, 2021, 6:02 PM IST

जमशेदपुरः शहर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास 23 फरवरी को एक दंपति से 6 लाख की लूट का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के 6 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं.

जानकारी देते सिटी एसपी

इसे भी पढ़ें-एक करोड़ का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ढाई साल से था फरार

बैंक के बाहर दिया था घटना को अंजाम
एक दंपति बिष्टुपर के बैंक ऑफ इंडिया से 6 लाख रुपये निकाल कर बिष्टुपर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने दंपति से रुपयों से भरा बैग छीना और फरार हो गए. पुलिस की टीम उनका पीछा करती रही, लेकिन वे शहर से बाहर निकल गए. लूट के मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि लूट की घटना में एक 25 वर्षीय महिला भी शामिल थी, जो छत्तीसगढ़ के जशपुर की रहने वाली है. इस लूट की घटना को बिहार कटिहार के कोड़ा गैंग ने अंजाम दिया है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद गैंग ने मोबाइल को परसुडीह इलाके में फेंक दिया था और मोटर साइकिल को जुगसलाई क्षेत्र में खड़ा कर एक कार के जरिए शहर से बाहर चले गए थे.


कोर्ट की प्रक्रिया के बाद लौटाया जाएगा पैसा
सीटी एसपी ने बताया कि अपराधी शहर के एक होटल में बीते दो दिन से ठहरे थे. गैंग के एक सदस्य की ओर से बैंक में पैसे की निकासी करने वालों की रेकी की जाती है. कोड़ा गैंग की ओर से पूर्व में भी लूट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि टीम गठित कर तकनीकी अनुसंधान के जरिए कोड़ा गैंग के पवन कुमार और छत्तीसगढ़ जसपुर की रहने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लूट के 6 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. जिसे कोर्ट की प्रक्रिया के बाद लौटाया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर के सभी बैंक प्रबंधन को यह निर्देश दिया गया है कि बैंक में अनावश्यक दिखने वालों पर नजर बनाए रखें और उनसे पूछताछ करें. वहीं एसपी ने बताया कि लूट की घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details