जमशेदपुरः शहर के इंद्र नगर बस्ती से गुरुवार को 66 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ राज भुंइयां नाम के अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने बताया कि ब्राउन शुगर की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद अवैध रूप से ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी के पास से कुल 66 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है.
जमशेदपुरः 66 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, भेजा गया जेल - 66 पुड़िया ब्राउन शुगर
जमशेदपुर के इंद्र नगर से 66 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक अपराधी भागने में सफल हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-रेलवे फुट ब्रिज पर चढ़ युवक ने दी कूदने की धमकी, घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद उतरा नीचे
गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को बताया कि वह करीब एक साल पहले से ब्राउन शुगर बेचने का काम कर रहा है. खरीदारी करने वाले मोबाइल पर संपर्क कर ब्राउन शुगर खरीदते हैं. वहीं, मामले में पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि बीते 6 महीनों में बीस से ज्यादा अपराधी पकड़े गए हैं. इनमें से कई अपराधियों की उम्र 20 साल से कम की थी. साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अपराधी सीतारामडेरा से पकड़े गए हैं. स्थानीय पुलिस की मदद से ब्राउन शुगर बेचने वाले अपराधियों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.