जमशेदपुर: शहर के सिदगोड़ा के रहने वाले राजीव कुमार से अपराधियों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे लेकिन राजीव ने पैसे नहीं दिए. पैसे नहीं देने पर अपराधियों ने उससे एटीएम और क्रेडिट कार्ड छीनकर दो लाख रुपए से ज्यादा की निकासी कर ली. दरअसल, अपराधी यहीं नहीं रुके, अपराधियों ने राजीव के सीने में चाकू से वार करके घाव पर टेप लगाकर कहा एंटीबायोटिक दवा का काम करेगी.
ये भी देखें-अब तक नीरज का शव नहीं पहुंचा लोहरदगा, पिता की भी स्थिति गंभीर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
क्या था मामला
जमशेदपुर के सिदगोड़ा के रहने वाले राजीव कुमार ने अपने ही दोस्त राजीव दीक्षित को मारने के लिए कुछ अपराधियों की तलाश कर रहा था. तभी एक अपराधी ने दूसरे अपराधी का परिचय देकर कहा बारीद्वारी का संजय यादव इस घटना को अंजाम दे सकता है.
परिचय होने के बाद जब अपराधियों ने राजीव से शराब के लिए कुछ पैसे मांगे तो राजीव ने मना कर दिया. जिसके बाद अपराधियों ने राजीव के सीने में चाकू से वार कर दिया था. जमशेदपुर की जिला पुलिस ने फरार अपराधी संजय यादव को गिरफ्तार कर ली है.