झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में लोहा कारोबारी के ठिकाने पर आयकर विभाग का छापा, टीम ने कागजातों को खंगाला

Income Tax Department raid at iron trader place. आय से अधिक संपत्ति के मामले में जमशेदपुर के लोहा कारोबारी के ठिकाने पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है. साथ ही तीन कारोबारियों को आयकर विभाग ने हिरासत में लिया है. वहीं कारोबारी के यहां आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-December-2023/jh-eas-01-incometax-img-jh10003_08122023172627_0812f_1702036587_156.jpg
Income Tax Department Raid At Iron Trader Place

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2023, 8:52 PM IST

जमशेदपुरःइस्पात नगरी जमशेदपुर में रहने वाले लोहा कारोबारी विक्की भालोटिया के ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के नायाबजार निवासी लोहा कारोबारी विक्की भालोटिया के आधा दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापामारी की है. विक्की भालोटिया के घर के बाहर फोर्स तैनात किया गया है. किसी को भी अंदर या बाहर निकलने की इजाजत नहीं है.

आय से अधिक संपत्ति मामले में आयकर विभाग की कार्रवाईःजानकारी के मुताबिक आयकर विभाग के अन्वेषण ब्यूरो ने कोलकाता से विक्की भालोटिया, रंजन मित्तल और निलेश राजगढ़िया को आय से अधिक संपत्ति के मामले में हिरासत में लिया है. इसके बाद विक्की भालोटिया और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. आपको बता दें कि लोहा कारोबारी विक्की के सहयोगी कारोबारी सुशील खेवावाला और सुशांत कुमार के कुल सात स्थानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी टीम में कोलकाता, रांची के अलावा ओडिशा के आयकर अधिकारी भी शामिल हैं.

जीएसटी और सीआईडी की टीम पूर्व में कर चुकी है कार्रवाईः इसके पूर्व में विक्की के ठिकानों पर केंद्रीय और राज्य जीएसटी विभाग भी छापेमारी कर चुकी है. पश्चिमी बंगाल के दुर्गापुर सीआईडी की टीम ने दिसंबर 2020 में विक्की भालोटिया को गबन के आरोप में जुगसलाई स्थित आवास से गिरफ्तार किया था.

कागजात खंगालने में जुटी आयकर विभाग की टीमःइधर, जीएसटी विभाग में इनपुट टैक्स क्रेडिट के माध्यम से लाखों रुपए के टैक्स चोरी के मामले में भी विक्की आरोपित रहा है. विक्की पर आरोप था कि यह कई शेल कंपनी बनाकर लोहा का कारोबार करता था. आयकर की सात सदस्यीय टीम ठिकानों पर कागजात खंगाल रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details