झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड को स्वच्छता में नंबर वन बनाना हैः सीपी सिंह - ओडीएफ घोषित निकाय सम्मानित

नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने प्रदेश स्तरीय स्वच्छता पर आयोजित कार्यशाला में ओडीएफ प्लस श्रेणी के कई निकायों को पुरस्कृत किया. इस मौके पर सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए प्रयास करने होंगे.

कार्यशाला में उपस्थित नगर विकास मंत्री सीपी सिंह

By

Published : Sep 25, 2019, 10:06 PM IST

जमशेदपुरः नगर विकास विभाग ने जमशेदपुर के एक होटल मे प्रदेश स्तरीय स्वच्छता पर कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में झारखंड के पूरे 52 नगर निकायों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

देखें पूरी खबर

इस अवसर पर उपस्थित नगर निकाय के जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में झारखंड को अव्वल बनाना है, उस स्तर में सभी नगर निकाय को काम करना है. उन्होंने सभी को कहा कि स्वच्छता से कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं. सीपी सिंह ने कहा कि इसके लिए हमें आकड़ों से बाहर निकलकर धरातल पर सफाई की व्यवस्था करनी होगी. मंत्री ने अधिकारियों को एसी कमरे से निकल कर बाहर काम करने की सलाह दी. उन्होंने सभी सिटी मैनेजर को सभ्य व्यवहार के साथ काम करने को कहा.

ये भी पढ़ें-असदुद्दीन ओवैसी ने रांची में जनसभा को किया संबोधित, केंद्र और राज्य सरकार पर किए तीखे प्रहार

कार्यशाला में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से ओडीएफ यानी शौच से मुक्त प्लस की श्रेणी में आए, कई निकायों को पुरस्कृत किया गया. मंत्री ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. पुरस्कार पाने वालों में रांची, धनबाद चास, हजारीबाग, गोड्डा, पाकुड़, फुसरो, जुगसलाई, सरायकेला, खूंटी, चाईबासा, चक्रधरपुर, हुसैनाबाद, चाकुलिया और मझगांव शामिल है.

वहीं, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार को ओडीएफ में प्लस प्लस आने के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया. जबकि जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव को ओडीएफ प्लस आने के लिए मंत्री ने पुरस्कृत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details