जमशेदपुर: देश मे कोरोना महामारी के दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण में बच्चों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की संभावना है. जिसे देखते झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री पूरी तरह गंभीप हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका के तर्ज पर यहां के डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विकास योजनाओं का खोला पिटारा, करोड़ो के कार्यों की रखी आधारशिला
तीसरे फेज के लिए सरकार की रणनीति तैयार
जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना के तीसरे चरण को लेकर सरकार की रणनीति का खुलासा किया. उन्होंने बताया की तीसरे चरण में बच्चों का सही समय पर सही इलाज को सके इसके लिए चाइल्ड स्पेशलिष्ट डॉक्टरों के अलावा अन्य बड़े डॉक्टरों को बच्चे का इलाज करने के लिए प्रशिक्षित करने की योजना बनाई गई है. उन्होंने बताया की सभी जिलों में चाइल्ड स्पेशलिष्ट को अलर्ट कर दिया गया है और अस्पतालों को चाइल्ड केयर सेंटर बनाने का आदेश दिया गया है.
अमेरिका के डॉक्टरों से ली जाएगी मदद
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया की तीसरे चरण में बच्चों के संक्रमित होने की संभावना को देखते हुए पिछले दिनों राज्य के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आयोजित वेबीनार में देश के बड़े बड़े चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से सुझाव मिला है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आने वाले दिनों में अमेरिका के बड़े चाइल्ड डॉक्टरों के साथ उनका और डॉक्टरों का वेबीनार होना है जो एक ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा. उनके मुताबिक जिस तरह अमेरिका में चाइल्ड स्पेशलिष्ट डॉक्टरों को बड़े उम्र के लोगों का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने ट्रेंड कर कोरोना संक्रमितों के इलाज करने में मदद ली. उसी तर्ज पर यहां के बड़े डॉक्टरों के साथ अमेरिका के चाइल्ड स्पेशलिष्ट डॉक्टर का संबंध स्थापित कर इलाज में मरीजों को लाभान्वित करेंगें.
कोरोना संक्रमण के तीसरे फेज के लिए स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान