झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः एनआईटी में भी कोरोना ने दी दस्तक, जिले में 12 और कोरोना संक्रमित पाए गए: डीसी

कोरोना के संक्रमण का प्रसार लगातार बढ़ रहा है. अब सरायकेला के एनआईटी कैंपस में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. मंगलवार को एनआईटी कैंपस का एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसकी उम्र 23 वर्ष है.

Corona infection at NIT campus in Saraikel
सरायकेलाः एनआईटी में भी कोरोना ने दी दस्तक

By

Published : Aug 12, 2020, 4:32 AM IST

सरायकेला: वैश्विक महामारी कोरोना का प्रसार सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र (गम्हरिया) में तेजी से से हो रहा है. नगर निगम क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. अब सरायकेला के एनआईटी कैंपस में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. मंगलवार को एनआईटी कैंपस का एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसकी उम्र 23 वर्ष है. जबकि आदित्यपुर बस्ती के एक 32 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिन दो व्यक्तियों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनका सैंपल सोमवार को लिया गया था तथा मंगलवार को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. दोनों कोरोना संक्रमितों को उपचार के लिए आई़़डीटीआर के कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया है.

चांडिल एसडीपीओ के आवास पर तैनात तीन पुलिसकर्मी हुए संक्रमित
चांडिल एसडीपीओ के आवास पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों में भी कोरोना का संक्रमत पाया गया है. जिनकी उम्र क्रमशः 28 वर्ष, 26 वर्ष तथा 26 वर्ष है. मंगलवार को तीनों पुलिसकर्मी का सैंपल जांच के लिए लिया गया था और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. तीनों संक्रमित पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए चांडिल पॉलिटेक्निक में रखा गया है.

डीसी ऑफिस के दो पुलिसकर्मी भी मिले कोरोना संक्रमित
मंगलवार को सरायकेला डीसी ऑफिस में तैनात दो पुलिसकर्मियों को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. कोरोना संक्रमित पाये गये पुलिसकर्मियों में एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. कोरोना संक्रमित मिलीं महिला पुलिसकर्मी की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है. जबकि संक्रमित पुरुष पुलिसकर्मी की उम्र 32 वर्ष है.

जिला के 5 नर्सिंग स्टॉफ हुए कोरोना पॉजिटिव
मंगलवार को जिला के 5 नर्सिंग स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उनमें दो महिलायें भी शामिल हैं. मंगलवार को कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर की दो महिला नर्सिंग स्टॉफ भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, जिनकी उम्र 41 वर्ष तथा 32 वर्ष है. जबकि तामोलिया ब्रह्मानंद हॉस्पिटल के तीन मेल स्टॉफ भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, जिनकी उम्र 33 वर्ष है.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः कोरोना से चार लोगों की मौत, एक्टिव केस की संख्या हुई 1,816


सरायकेला-खरसावां जिला में मंगलवार को कुल 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसमें चार महिलायें भी शामिल है. जिन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उनकी उम्र 23 वर्ष से लेकर 41 वर्ष के बीच है. संबंधित सभी लोगों का सैंपल सोमवार और मंगलवार को लिया गया था और वो कोरोना संक्रमित पाए गए. जबकि कोरोना पॉजिटिव पाए गए चार लोगों की पूर्व में मौत हो चुकी है. जिला उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने बताया कि मंगलवार को जिन 12 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उनकी उम्र 23 वर्ष से 41 वर्ष के बीच है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details