झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः राजधानी के रिहायशी इलाकों को किया जा रहा सैनिटाइज, प्रशासन उठा रहा विशेष कदम

कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. इसकी रोकथाम के लिए राजधानी रांची के आवासीय भागों में छिड़काव किया जा रहा है.

सैनिटाइज
सैनिटाइज

By

Published : Apr 6, 2020, 10:28 AM IST

जमशेदपुरःजिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार व प्रशासन द्वारा सभी जिलों में सख्त कदम उठाए गए हैं पूर्वी सिंहभूम जिले में भी प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु विशेष कदम उठाए गए हैं.

शहर में अग्निशमन वाहन से रिहायशी इलाकों में फॉगिंग कराने तथा सब्जी बाजारों को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया गया है. इसी के तहत साकची सब्जी बाजार को सैनिटाइज किया गया. इसके अतिरिक्त मानगो, जुगसलाई, कदमा आदि क्षेत्रों में भी अग्निशमन वाहन के माध्यम से फॉगिंग कराया गया.

यह भी पढ़ेंःकोरोना से बचाव: केंद्र सरकार से झारखंड को मिले 284 करोड़ रुपए

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर तीनों निकाय क्षेत्रों में फॉगिंग कराने का निर्णय लिया गया है. इस क्रम में तीनों निकाय अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details