जमशेदपुरः कोरोना को लेकर किए गए लॉकडाउन का सही पालन हो इसे लेकर जमशेदपुर पुलिस लगातार सक्रिय है. अब प्रचार वाहन के जरिये लोगों से लॉकडाउन का पूरा पालन करने की अपील कर रही है. बिना मास्क पहनकर चलने वालों को पुलिस मास्क खरीदकर उन्हें दे रही है. जमशेदपुर में चेक पोस्ट पर तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि अपराधी से ज्यादा कठिन कोरोना की लड़ाई है.
नागरिकों को मास्क खरीदकर दे रही है पुलिस. इस लड़ाई में जनता को सहयोग करना चाहिए. जमशेदपुर में लॉकडाउन का सही पालन करने के लिए प्रशासन जनता से लगातार अपील कर रहा है. अब थाना स्तर पर प्रचार वाहन के जरिये जनता को लॉकडाउन में घरों में रहने की अपील की जा रही है. कोरोना से बचने को कहा जा रहा है.
वहीं सड़क पर लॉकडाउन का उल्लंघन होते देखा जा रहा है. दोपहिया वाहन पर दो सवारी देखी जा रही हैं. बिना मास्क के जनता सड़क पर दिख रही है. अब ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस नया फार्मूला अपना रही है.
दोपहिया वाहन पर दो सवारी देख पुलिस उन्हें रोककर उनका मोबाइल नंबर मोटरसाइकिल नंबर के साथ उनका पता लिखा जा रहा है. नियम का उल्लंघन करने वाले की तस्वीर खींची जा रही है. साथ ही बिना मास्क के चलने वालों को पुलिस अपने पैसे से उन्हें मास्क खरीद कर दे रही है और उनसे निवेदन कर रही है कि बिना मास्क के सड़क पर न चलें.
बता दें कि जमशेदपुर में अलग-अलग जगहों पर बनाये गए चेकिंग प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मी सुबह से शाम लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को समझाया जा रहा है. जमशेदपुर के एक चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया है कि हम अपराधी से लड़ते है.
यह भी पढ़ेंःSPECIAL: लॉकडाउन में भूखमरी की कगार पर लोहार, जानिए इनकी दास्तान
लेकिन अपराधी से भी ज्यादा कठिन कोरोना की लड़ाई है. पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभा रही है. लोगों को समझाया जा रहा है बिना मास्क वाले लोगों को मास्क दे रहे हैं. उनका कहना है कि जनता को भी समझना होगा कि कोरोना की लड़ाई कठिन है इसमें उन्हें सहयोग करने की जरूरत है.