झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः कॉन्ट्रैक्टरों ने सरकारी टेंडर प्रक्रिया का किया विरोध, सीएम से मिला ठेकेदारों का प्रतिनिधिमंडल

जमशेदपुर में ठेकेदारों ने सरकारी टेंडर प्रक्रिया का विरोध किया. उन्होंने कम दर पर टेंडर डालने की प्रक्रिया का विरोध किया है. इसके लिए कॉन्ट्रैक्टरों का एक प्रतनिधिमंडल सीएम से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा है.

Contractors opposed tender process in jamshedpur
ठेकेदारों का प्रतिनिधिमंडल

By

Published : Mar 2, 2021, 10:15 AM IST

Updated : Mar 2, 2021, 10:24 AM IST

जमशेदपुरः सरकार की ओर से किए जाने वाले विकासात्मक कार्य के लिए टेंडर दर बीस प्रतिशत कम डालने का ठेकेदारों ने विरोध किया है. इसके लिए इनका एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर विरोध जताते हुए एक मांग पत्र सौंपा है. इसी को लेकर जमशेदपुर के निर्मल भवन गेस्ट हाउस में कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर एंड लीगल फोरम की बैठक हुई. जिसमें कई मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया.

जानकारी देते ठेकेदार

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: बिगड़ते कानून व्यवस्था के खिलाफ भाजयुमो ने निकाला कैंडल मार्च, लगाए सरकार विरोधी नारे


मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि टेंडर में रेट को लेकर पूर्व की भांति निविदा का निष्पादन किया जाए. इसके अलावा F2 संवेदक श्रेणी को 5 करोड़ किया जाए. F2 श्रेणी की निविदा निष्पादन में लोकल के साथ वरीय संवेदक को प्राथमिकता मिले. कार्य के इकरारनामा के बाद अगर सरकार की ओर से किसी भी तरह के टैक्स रॉयल्टी की बढ़ोतरी करती है, वैसी परिस्थिति में बढ़े हुए राशि का भुगतान सरकार की ओर से देय हो. कार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल दर पर या उच्च दर निविदा का निष्पादन हो. मुख्यमंत्री ने इन लोगों को आश्वासन दिया है कि इनके मामले का निष्पादन जल्द होगा.

Last Updated : Mar 2, 2021, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details