जमशेदपुरः बुधवार को एमजीएम मेडिकल कालेज के एक लैब में 42 सैंपल की जांच हुई और सभी रिपोर्ट निगेटिव है, यानी किसी में कोरोना नहीं है. इसमें आजादनगर के वे दो मौलवी भी शामिल हैं जो पिछले दिनों दिल्ली से वापस आए हुए थे और मंगलवार से एमजीएम के आइसोलेशन वार्ड में रखे गए हैं. हालांकि बुधवार को एमजीएम लैब में कुल 62 सैंपल आए जिसमें से 42 की जांच हो गई है और 20 आन द प्रॉसेस है जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आएगी.
MGM में बढ़ रही संदिग्ध मरीजों की संख्या से मचा हड़कंप, 42 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव
पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार को लैब में 42 सैंपल की जांच हुई जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव है. 20 लोगों के रिपोर्ट आने अभी बाकी है. वहीं मंगलवार के 135 संदिग्ध मरीजों की संख्या बुधवार को 197 पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें-मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे को किया गया क्वॉरेंटाइन, निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने का है शक
मंगलवार को मुसाबनी के राखा माइंस क्षेत्र के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में बने क्वॉरेंनइन से कुल 16 संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. इसमें चार वे संदिग्ध भी शामिल हैं जो कुछ दिन पूर्व नेशनल हाइवे-33 स्थित तमाड़ के रड़गांव से लाए गए थे. वहीं तीन वैसे लोग भी है जिनका चाइना से कनेक्शन रहा है. इसके साथ ही एक संदिग्ध डॉक्टर का भी नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था जो सभी रिपोर्ट निगेटिव है. इस तरह मंगलवार को 135 संदिग्ध मरीजों की संख्या बुधवार को 197 पहुंच गई है.