झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर जिले में मनरेगा के तहत तालाब का निर्माण कार्य शुरु, किसान होंगे खुशहाल - Work continues with MNREGA in Jamshedpur district

जमशेदपुर जिले में हरित ग्राम योजना एवं नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना अंतर्गत तालाब का निर्माण कार्य शुरु हो गया है.योजना के माध्यम से बंजर भूमि को खेती योग्य भी बनाना है.

तालाब का निर्माण कार्य शुरु
तालाब का निर्माण कार्य शुरु

By

Published : May 16, 2020, 10:47 AM IST

जमशेदपुरः झारखंड सरकार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित शुरु किए गये बिरसा हरित ग्राम योजना एवं नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना का क्रियान्वयन पूर्वी सिंहभूम जिले में निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह की देखरेख किया जा रहा है.

इसी क्रम में गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत अंगारपाड़ा एवं बालीजुड़ी ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराते हुए तालाब, डोभा का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है.

निदेशक एनईपी ने बताया कि गिरते भूगर्भ जलस्तर के मद्देनजर भूमिगत जल का संवर्धन करना जरूरी है. इसके लिये नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना के माध्यम से तालाब, डोभा एवं नालों का निर्माण/जीर्णोद्धार कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःछतरपुर के पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर की तबीयत में सुधार, रिम्स से मिली छुट्टी

योजना के माध्यम से बंजर भूमि को खेती योग्य भी बनाना है. उक्त योजना के क्रियान्वयन से कृषि की उत्पादक क्षमता में भी जहां वृद्धि होगी वहीं किसान भी खुशहाल होंगे.

मौके पर अधिकारियों द्वारा मजदूरों के बीच मास्क का वितरण किया गया. निदेशक एनईपी ने बताया कि पूर्व में ही संचालित 14 वें वित्त की योजना से सोलर संचालित पानी टंकी एवं चापाकल के आसपास प्रत्येक गांव में 5-5 सोकपीट बनाने का लक्ष्य पूर्वी सिंहभूम जिले में है जिसका कार्यान्वयन भी किया जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details