जमशेदपुरः झारखंड सरकार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित शुरु किए गये बिरसा हरित ग्राम योजना एवं नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना का क्रियान्वयन पूर्वी सिंहभूम जिले में निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह की देखरेख किया जा रहा है.
इसी क्रम में गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत अंगारपाड़ा एवं बालीजुड़ी ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराते हुए तालाब, डोभा का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है.
निदेशक एनईपी ने बताया कि गिरते भूगर्भ जलस्तर के मद्देनजर भूमिगत जल का संवर्धन करना जरूरी है. इसके लिये नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना के माध्यम से तालाब, डोभा एवं नालों का निर्माण/जीर्णोद्धार कराया जा रहा है.