जमशेदपुरः खराब वित्तीय स्थिति से जूझ रहे झारखंड बिजली वितरण निगम ने बकाएदारों का बिजली कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया है. पूर्वी सिहभूम के घाटशिला के चार डिवीजनों में 325 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गए.
इन उपभोक्ताओं पर करीब 56 लाख रुपए का बकाया है. इससे उपभोक्ताओं में खलबली मच गई है. बिजली विभाग की ओर से अभियान चलाए जाने से बिजली बिल जमा होना भी शुरू हो गया है.
दर्जन से ज्यादा घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए. अभियान के पहले दिन 10 हजार रुपए से ज्यादा बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई.
अगले 31 अक्टूबर तक यह अभियान जारी रहेगा. इस संबंध में कार्यपालक विद्युत अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि बकाएदार बिजली कनेक्शन कटने के पूर्व अपना बिल जमा करके कनेक्शन बचा सकते हैं.