जमशेदपुरःशहर के करनडीह अंचल सह प्रखंड कार्यालय के सामने जिला कांग्रेस की ओर से सहायता शिविर लगाया गया. इस दौरान आम जनता की समस्याओं को लिखित रूप में लिया गया. शिविर में पहुंचे कांग्रेस के जिला पर्यवेक्षक ने बताया है कि पिछली सरकार में काम नहीं हुआ है, अब जो अधिकारी काम नहीं करेंगे उन्हें बदला जाएगा.
आम जनता की मदद के लिए सहायता शिविर
जमशेदपुर में करनडीह स्थित अंचल सह प्रखंड कार्यालय के सामने जिला कांग्रेस की प्रखंड कमिटी के नेतृत्व में आम जनता की मदद के लिए सहायता शिविर लगाया गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के सामूहिक निर्देश पर राज्य के सभी जिला में प्रखंड स्तर पर सहायता शिविर लगाया गया है. सहायता शिविर में कांग्रेस की ओर से तैयार किए गए एक फॉर्मेट में जनता की समस्या, उनका नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखा जा रहा है और किस विभाग की समस्या है उसकी भी डिटेल लिखी जा रही है. प्रदेश कांग्रेस की ओर से सभी जिले के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए हैं, जो शिविर की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
जमशेदपुरः आम जनता की समस्या के लिए कांग्रेस ने लगाया सहायता शिविर, कहा- निदान नहीं होने पर बदले जाएंगे अधिकारी
जमशेदपुर में करनडीह स्थित अंचल सह प्रखंड कार्यालय के सामने जिला कांग्रेस की प्रखंड कमिटी के नेतृत्व में आम जनता की मदद के लिए सहायता शिविर लगाया गया. इस दौरान जनता की समस्याओं को कांग्रेस की ओर से तैयार किए एक फॉर्मेट में लिखा गया. इसके साथ ही पर्यवेक्षक अमरेंद्र सिंह ने कहा कि अब जो अधिकारी काम नहीं करेंगे उन्हें बदला जाएगा.
इसे भी पढ़ें-अंचल कार्यालयों में कांग्रेस का हेल्प डेस्क, समस्या से लोगों को दिलाएंगे मुक्ति
जनता आज भी समस्याओं से जूझ रही
पूर्वी सिंहभूम जिला में पर्यवेक्षक अमरेंद्र सिंह ने सभी प्रखंड का दौरा कर सहायता शिविर का जायजा लिया. अमरेंद्र सिंह ने बताया है कि पूर्ववर्ती सरकार में काम में ध्यान नहीं देने के कारण जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी जनता आज भी उन्हीं समस्याओं से जूझ रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रघुवर सरकार के कार्यकाल में अधिकारी पदाधिकारी और बिचौलियों के कारण प्रखंड स्तर पर समस्या बनी हुई है. अब जनता की समस्या को फॉर्मेट में दाखिल कर जिला उपायुक्त और मंत्री को सौंपा जाएगा, बावजूद अगर अधिकारी काम नहीं करेंगे तो उन्हें बदला जाएगा.