झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से की मुलाकात, वार्ड में प्रत्येक सप्ताह विशेष सफाई अभियान चलाने की मांग

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता शमशेर आलम के नेतृत्व में क्षेत्र की सात सूत्री समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार से मिला. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त से वार्ड में प्रत्येक सप्ताह विशेष सफाई अभियान चलाने की मांग की.

कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त से की मुलाकात
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त से की मुलाकात

By

Published : Sep 2, 2020, 4:06 AM IST

धनबाद: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता शमशेर आलम के नेतृत्व में क्षेत्र की सात सूत्री समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार से मिला. कांग्रेस नेताओं ने निगम क्षेत्र में पानी, साफ सफाई, नाली नाला की सफाई, निगम क्षेत्रों के हर वार्ड में हर सप्ताह विशेष अभियान चलाकर गली-मोहल्ला के कचरा की सफाई करवाने का मांग रखी.

प्रतिनिधि मंडल की मांग

निगम के हर वार्ड में बरसात में नाली, नाला, गंदगी, गली-मोहल्ले में कचरे साफ-सफाई और हर सप्ताह विशेष सफाई अभियान. सभी वार्ड में पीने का पानी का कनेक्शन. वार्ड नं 6, 7, 8, 9, 10 में पानी का कनेक्शन देने के बाद भी आमजनों को पानी समय पर नहीं मिल पा रहा है, इसे व्यवस्थित करें. वार्ड आठ लोयाबाद बीस नंबर में आमजनों के लिए विवाह मंडप बनाया जाए. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों का किस्त अविलंब जारी करे.

ये भी पढ़ें-ईडी के समक्ष आज पेश नहीं होंगी रिया, सीबीआई पूछताछ पर संशय

गया पुल में बरसात में पानी के कारण आए दिन सड़क टूटने से आमजनों को परेशानी होती है. नाला का निर्माण किया जाए, ताकि गड्ढा होने से बचा जा सके. निगम क्षेत्र की सिलाई सेंटर की महिला कर्मचारी का बकाया दस मह का मानदेय भुगतान जल्द हो. अरविंद गौरव, संजय जयसवाल, राजू नोनिया, पिंटू कुमार तुरी, जय प्रकाश चौहान, ऑफ एकराम कुरैशी कांग्रेस नेता प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details