झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः आईसीएआई जमशेदपुर शाखा के सेमिनार का समापन, इनपुट क्रेडिट में धांधली पर जताई गई चिंता

जमशेदपुर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट का दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन में देश भर से पहुंचे सीए ने विचार व्यक्त करते हुए एकाउन्टिंग स्टेन्डर्ड का अनुपालन करने का आवाह्नन किया गया.

आईसीएआई सम्मेलन
आईसीएआई सम्मेलन

By

Published : Feb 7, 2021, 12:59 AM IST

जमशेदपुरः इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए संस्थान आईसीएआई), जमशेदपुर शाखा द्वारा रिर्सजेन्स चेंजिंग डाइमेंशन ऑफ परफॉर्मेंस विषय पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन हुआ. दूसरे दिन जयपुर से आये वक्ता सीए जतिन हरजाई ने कहा कि फेक इनवाएस, इनपुट क्रेडिट में धांधली को रोकना सरकार के लिए बहुत बड़ी चुनौती है.

जीएसटी में फेक इनवाएस से यह मतलब है कि आपूर्तिकर्ता ने माल की आपूर्ति किए बिना इनवाएस जारी कर दिया है या फिर यह भी कहा जा सकता है कि माल की आपूर्ति उस व्यक्ति को की जिसे इनवाएस की आवश्यकता नहीं हैं और इनवाएस उस रजिस्टर्ड डीलर को दिया जिसे माल की जरूरत नहीं.

इस प्रकार से जीएसटी में बेईमान आपूर्तिकत्ताओं द्धारा सरकार को करोड़ों रूपए की चपत लगाई जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि 99 प्रतिशत से अधिक व्यापारी का टैक्स कम्पलायन्ट है.

केवल एक प्रतिशत व्यापारी के कारण सरकार को सख्त टैक्स कम्पलायन्ट नियम एवं कानून बनाने पड़ रहे हैं. जिससे ईमानदार टैक्स कम्पलायन्ट को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं.

कोई भी इंस्टीट्यूट में कर सकता है शिकायत

दूसरे सत्र में बतौर अतिथि मुंबई से आये सीए चंद्रशेखर वेज ने कोड आफ इथिक्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि चार्टर्ड एकाउंटेंट ऐसा प्रोफेशन हैं जिसमें कोई भी व्यक्ति इंस्टीट्यूट को शिकायत कर सकता हैं, भले ही वह व्यक्ति किसी भी प्रकार से वाद में पार्टी नहीं हैं.

उन्होंने आगे कहा कि समाज एवं पूरा विश्व चार्टर्ड एकाउंटेंट से बहुत आशा करते हैं. हमें अपना उत्तरदायित्व बहुत अच्छे से निभाना हैं. एकाउन्टिंग स्टेन्डर्ड का अनुपालन करें

तृतीय सत्र में पुणे से आये सीए पराग कुलकर्णी ने एकाउन्टिंग स्टेन्डर्ड की बारीकी को समझाया. उन्होंने कहा कि जो भी एकाउन्टिंग स्टेन्डर्ड हमारे इंस्टीट्यूट द्धारा निर्धारित हैं, उस एकाउन्टिंग स्टेन्डर्ड का अनुपालन पूर्ण रूप से चार्टर्ड एकाउटेंटस को करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंःपलामू के रहने वाले नौसेना अधिकारी को पालघर में जिंदा जलाया, चेन्नई से किया गया था अगवा

यदि वे स्टेन्डर्डस का उपयोग करके फाइनेंशियल स्टेटमेंट बनायेंगें तो स्टेटमेंटस दोष रहित रहेंगें. बिष्टुपुर स्थित अलकोर होटल में आयोजित हुए सेमिनार के दूसरे दिन शनिवार को प्रथम सत्र की अध्यक्षता सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल, द्वितीय सत्र की अध्यक्षता सीए विनोद खेमका एवं तृतीय सत्र की अध्यक्षता सीए अलोक कुमार ने की.

सेमिनार के अंत में खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को शाखा चेयरमैन संजय गोयल एवं शाखा सचिव सुगम सरायवाला ने पुरूस्कृत किया. दूसरे दिन भी सम्मेलन में लगभग 150 एकाउंटेंट उपस्थित रहे जबकि 200 से ज्यादा एकाउंटेंट ऑनलाइन देश भर से जुड़ें.

आज के इस सम्मेलन में प्रमुख रूप से सीए सीके त्रिपाठी, पवन अग्रवाल, दयाशंकर, स्नेहा सरायवाला, शशि सरायवाला, महेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, योगेश शर्मा, विकास अग्रवाल, रमाकांत गुप्ता, विनोद सरायवाला आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details